धनबाद : बलियापुर बीडीओ का एक्शन, उर्दू मध्य विद्यालय सिंगियाटांड़ में पकड़ी स्कूल प्रबंधन की गडबड़ी

बलियापुर : उपायुक्त धनबाद के निर्देशानुसार, लोकसभा चुनाव की व्यवस्था को लेकर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा निरीक्षण करने बलियापुर प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय सिंगियाटांड़ पहुंचे. शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए विद्यालय प्रबंध समिति को प्राप्त आवंटन की भी जांच की. जिसमें कई प्रकार की गड़बड़ी पाई गई.

प्रधानाध्यापक के स्पष्टीकरण के बाद होगी आगे की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक प्राप्त आवंटन से संबंधित कैश बुक और खरीद की गई सामग्री की भंडार पंजी विद्यालय में नहीं पाये गये. न हीं आवंटित राशि से खरीदी गई सामग्री पाई गई. वहीं स्कूल प्रबंधन के ओर से छात्र छात्राओं के लिए आवंटित दस हजार रूपए की खेल सामग्री खरीद करने के 2 महीने पूर्व की वाउचर तो दिखाए गए परंतु एक भी खेल सामग्री विद्यालय में उपलब्ध नहीं पाया गया. पूछताछ में प्रधानाध्यापक दुगाई माझी ने बताया कि आपूर्तिकर्ता द्वारा अभी तक आपूर्ति नहीं किया गया है. जबकि भुगतान 6 महीने और 2 महीने पूर्व ही हो चुका है. इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच में स्कूल प्रबंधन की गड़बड़ी पाई गई है. प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण का मौका दिया गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular